search
Q: मैदानी पारिस्थितिकी तंत्र का किस प्रकार का जीवभार (बायोमास) पिरामिड होता है?
  • A. ऊपर की ओर
  • B. नीचे की ओर
  • C. ऊपर की ओर तथा नीचे की ओर दोनों
  • D. कोई विकल्प सही नहीं है।
Correct Answer: Option A - वन एवं घास स्थल (मैदानी) पारिस्थितिकी तंत्र के जीव भार पिरामिड सीधे अथवा ऊपर की ओर बनेंगे क्योंकि दोनों तंत्रों के प्राथमिक उत्पादकों (क्रमश: वृक्ष एवं घास) का भार विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार से अधिक होता है। दोनों पारिस्थितिक तंत्रों के पिरामिड में क्रमश: वृक्षों व घास के चौड़े आधार की ओर तथा विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार को ऊपर की ओर दिखलाया जायेगा।
A. वन एवं घास स्थल (मैदानी) पारिस्थितिकी तंत्र के जीव भार पिरामिड सीधे अथवा ऊपर की ओर बनेंगे क्योंकि दोनों तंत्रों के प्राथमिक उत्पादकों (क्रमश: वृक्ष एवं घास) का भार विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार से अधिक होता है। दोनों पारिस्थितिक तंत्रों के पिरामिड में क्रमश: वृक्षों व घास के चौड़े आधार की ओर तथा विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार को ऊपर की ओर दिखलाया जायेगा।

Explanations:

वन एवं घास स्थल (मैदानी) पारिस्थितिकी तंत्र के जीव भार पिरामिड सीधे अथवा ऊपर की ओर बनेंगे क्योंकि दोनों तंत्रों के प्राथमिक उत्पादकों (क्रमश: वृक्ष एवं घास) का भार विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार से अधिक होता है। दोनों पारिस्थितिक तंत्रों के पिरामिड में क्रमश: वृक्षों व घास के चौड़े आधार की ओर तथा विभिन्न श्रेणी के उपभोक्ताओं के भार को ऊपर की ओर दिखलाया जायेगा।