Explanations:
मोल्दोवा ने आधिकारिक रूप से अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) का 107वां सदस्य बनकर सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने वाले वैश्विक प्रयासों में भागीदारी दर्ज की है। भारत में मोल्दोवा की राजदूत एना तबान ने नई दिल्ली में ISA की सदस्यता के लिए रैटीफिकेशन दस्तावेज (Instrument of Ratification) सौंपा। ISA का उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और सतत विकास को सशक्त करना है।