search
Q: ‘Liquid funds’ are a safe option for investors from the point of view of volatility and risk of losing capital. Which of the following statements is correct with respect to liquid funds? अस्थिरता और पूँजी खोने के जोखिम के दृष्टिकोण से ‘लिक्विड फंड ’ निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प हैं लिक्विड फंड के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
  • A. Liquid funds are money market instruments. लिक्किड फंड मुद्रा बाजार के साधान हैं।
  • B. Liquid funds are equity funds. लिक्किड फंड इक्किटी फंड हैं।
  • C. Liquid funds are regulated by SEBI. लिक्किड फंड को सेबी द्वारा विनियमित किया जाता है।
  • D. More than one of the above उपर्युक्त में से एक से अधिक
  • E. None of the above /उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option A - आस्थिरता और पूँजी खोने के जोखिम के दृष्टिकोण से ‘लिक्विड फंड ’ निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। अत: लिक्विड फंड मुद्र बाजार का साधन है। लिक्विड फंड एक ऋण फंड है जो 19 दिनों तक की परिपक्वता अवधि के साथ वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल आदि जैसे निश्चित आय वाले उपकरणों में निवेश करता है।
A. आस्थिरता और पूँजी खोने के जोखिम के दृष्टिकोण से ‘लिक्विड फंड ’ निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। अत: लिक्विड फंड मुद्र बाजार का साधन है। लिक्विड फंड एक ऋण फंड है जो 19 दिनों तक की परिपक्वता अवधि के साथ वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल आदि जैसे निश्चित आय वाले उपकरणों में निवेश करता है।

Explanations:

आस्थिरता और पूँजी खोने के जोखिम के दृष्टिकोण से ‘लिक्विड फंड ’ निवेशकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प है। अत: लिक्विड फंड मुद्र बाजार का साधन है। लिक्विड फंड एक ऋण फंड है जो 19 दिनों तक की परिपक्वता अवधि के साथ वाणिज्यिक पत्र, सरकारी प्रतिभूतियों और ट्रेजरी बिल आदि जैसे निश्चित आय वाले उपकरणों में निवेश करता है।