Explanations:
कनिष्क का संबंध ‘कुषाण वंश’ से था। कुषाण वंश का संस्थापक ‘कुजुल कडफिसस’ था। कनिष्क ने 78 ई. में शक संवत चलाया। कनिष्क बौद्ध धर्म का संरक्षक था तथा इसके शासन में चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन वसुमित्र की अध्यक्षता में कुण्डलवन (कश्मीर) में हुआ। इस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म हीनयान एवं महायान दो भागों में बट गया। वासुदेव कुषाण वंश का अंतिम शासक था।