Correct Answer:
Option D - कोटेश्वर बाँध की विद्युत उत्पादन क्षमता 400 मेगावॉट है। कोटेश्वर बाँध भारत के उत्तराखण्ड के टिहरी जिले में टिहरी बाँध के 22 किमी. नीचे की ओर स्थित भागीरथी नदी पर एक गुरूत्तावाकषर्ण बाँध है। बाँध टिहरी जल विद्युत परिसर का हिस्सा है। इस परियोजना को 2000 में मंजूरी दी गई थी और इसका पहला जनरेटर 27 मार्च 2011 को चालू किया गया था।
D. कोटेश्वर बाँध की विद्युत उत्पादन क्षमता 400 मेगावॉट है। कोटेश्वर बाँध भारत के उत्तराखण्ड के टिहरी जिले में टिहरी बाँध के 22 किमी. नीचे की ओर स्थित भागीरथी नदी पर एक गुरूत्तावाकषर्ण बाँध है। बाँध टिहरी जल विद्युत परिसर का हिस्सा है। इस परियोजना को 2000 में मंजूरी दी गई थी और इसका पहला जनरेटर 27 मार्च 2011 को चालू किया गया था।