Explanations:
`कतर ब्योंत' शब्द में द्वन्द्व समास है। द्वन्द्व समास में सभी पद प्रधान होते हैं। इसके तीन भेद हैं – (a) इतरेतर द्वन्द्व (b) समाहार द्वन्द्व (c)वैकल्पिक द्वन्द्व। बहुब्रीहि समास में अन्य पद की प्रधानता होती है। द्विगु समास में उत्तर पद प्रधान और विशेष्य होता है जबकि पूर्व पद संख्यावाची विशेषण होता है। तत्पुरुष समास अन्तिम (उत्तर) पद प्रधान होता है तथा पूर्व पद गौण होता है।