Explanations:
कटिंग से पहले प्रिहीटिंग के लिये न्यूट्रल फ्लेम सही होती है। इसमें बराबर–बराबर मात्रा (1:1) में O₂ तथा C₂ H₂ होती है। इसकाइनर कोन हल्के नीले रंग का होता है। इसका तापमान 3200⁰C होता है। कटिंग टार्च के टिप में 4 या 6 प्रिहिटिंग सुराख होते हैं। कटिंग करने वाला सुराख इसके चारो ओर बने प्रीहीटिंग सुराखों की अपेक्षा अधिक बड़ा होता है।