Explanations:
पर्वतीय क्षेत्र की नदियाँ अपने साथ भारी मात्रा में अवसादों को ले जाने के कारण नदियों के मुख पर डेल्टा का निर्माण करती हैं। जैसे- गंगा, ब्रह्मपुत्र इत्यादि। जबकि प्रायद्वीपीय भारत की नदियाँ जो अरब सागर (खम्भात की खाड़ी) में गिरती हैं। जैसे—नर्मदा तथा ताप्ती, एश्चुअरी का निर्माण करती हैं। भ्रंश घाटी में बहाव के कारण इनमें अवसाद का अभाव होता है। अत: स्पष्ट है कि (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।