Explanations:
अनुस्वार शब्द में विसर्ग सन्धि नहीं है। मनस्ताप = मन: + ताप (विसर्ग सन्धि) मनोनुकुल = मन: + अनुकूल (विसर्ग सन्धि) पयोद = पय: + द (विसर्ग सन्धि) ‘अनुस्वार’ में ‘अनु’ उपसर्ग तथा ‘स्वर’ मूल शब्द है। अत: इसी में विसर्ग संधि नहीं है, शेष सभी विसर्ग संधि युक्त शब्द हैं।