Correct Answer:
Option B - संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यू.एन.एफ.पी.ए.) के अनुसार जनसांख्यिकीय लाभांश वह स्थिति है जब किसी जनसंख्या के आयुगत संरचना में परिवर्तन के परिणामस्वरूप उससे मिलने वाला सम्भावित विकास, विशेषतया यदि काम करने वाले (15-64 की आयु वाले) लोगों की संख्या उन पर आश्रित (14 वर्ष या 64 वर्ष से अधिक आयु वाले) लोगों की संख्या से अधिक है। अत: जनांकिकीय लाभांश के अन्तर्गत 15-60 आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जाता है। वहीं विकासशील देशों के संदर्भ में 15 से 59 आयु वर्ग के लोगों को जनांकिकीय लाभांश में शामिल किया जाता है। जनसंख्या 2011 के अनुुसार भारत की 62.5 प्रतिशत जनसंख्या जनाकिकीय लाभांश के अन्तर्गत आती है।
B. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यू.एन.एफ.पी.ए.) के अनुसार जनसांख्यिकीय लाभांश वह स्थिति है जब किसी जनसंख्या के आयुगत संरचना में परिवर्तन के परिणामस्वरूप उससे मिलने वाला सम्भावित विकास, विशेषतया यदि काम करने वाले (15-64 की आयु वाले) लोगों की संख्या उन पर आश्रित (14 वर्ष या 64 वर्ष से अधिक आयु वाले) लोगों की संख्या से अधिक है। अत: जनांकिकीय लाभांश के अन्तर्गत 15-60 आयु वर्ग के लोगों को शामिल किया जाता है। वहीं विकासशील देशों के संदर्भ में 15 से 59 आयु वर्ग के लोगों को जनांकिकीय लाभांश में शामिल किया जाता है। जनसंख्या 2011 के अनुुसार भारत की 62.5 प्रतिशत जनसंख्या जनाकिकीय लाभांश के अन्तर्गत आती है।