Explanations:
रोबोट-समर्थित सर्जरी को न्यूनतम आक्रमण शील सर्जरी की कमियों पर काबू पाने के लिए विकसित किया गया था। रोबोट बिना किसी मानव सर्जन के शल्य चिकित्सा कर सकते हैं। इस प्रणाली में आपरेशन के समय सर्जन को रोगी के पास उपस्थित रहने की जरूरत नहीं होती। इस प्रकार के प्रणाली का प्रयोग सर्वप्रथम 1985 में किया गया था।