Explanations:
कन्नौज पर महमूद गजनवी (1018 ई॰) में आक्रमण के समय गुर्जर-प्रतिहार वंश का शासक राज्यपाल था जो आक्रमण के भय से कन्नौज छोड़कर बारी (बाड़ी) दुर्ग में जाकर छिप गया। उसकी इसी कायरता की वजह से चन्देल शासक विद्याधर ने राज्यपाल को पराजित कर समाप्त कर दिया। यशपाल अंतिम गुर्जर-प्रतिहार शासक था।