Explanations:
डाक पिनकोड की व्यवस्था 15 अगस्त, 1972 ई. से लागू की गयी है। भारत में 9 पिन क्षेत्र है जिसमें पिन क्षेत्र–8 बिहार और झारखण्ड को सन्दर्भित करता है। उल्लेखनीय है कि पिन (Postal Index Number) कोड 6 अंकों का कोड है जिसका प्रयोग भारतीय डाक द्वारा स्थानीय सूचक के रूप में किया जाता है।