Explanations:
कक्षा कक्ष का वातावरण यदि शांत हो तथा कक्षा कक्ष में पढ़ाई जाने वाली विषय वस्तु को अत्यधिक रोचक और उसे व्यवहारिक बनाया जाये जिससे कक्षा के विद्यार्थी उस विषय वस्तु पर ध्यान वेंâद्रित करेंगे जिससे कक्षा का अनुशासन बना रहेगा। अत: यह कक्षा में अनुशासन बनाए रखने का सर्वाधिक प्रभावशाली उपाय है।