Correct Answer:
Option C - हाल ही में, JIMEX अभ्यास–24 जापान के योकोसुका में आयोजित किया जा रहा है. यह JIMEX का आठवां संस्करण है, जो 2012 में प्रारंभ हुआ था. इस अभ्यास में हार्बर और समुद्री दोनों फेज के अभ्यास शामिल हैं. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग ले रहा है. वहीं जापान की ओर से गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जेएस युगिरी भाग ले रहा है.
C. हाल ही में, JIMEX अभ्यास–24 जापान के योकोसुका में आयोजित किया जा रहा है. यह JIMEX का आठवां संस्करण है, जो 2012 में प्रारंभ हुआ था. इस अभ्यास में हार्बर और समुद्री दोनों फेज के अभ्यास शामिल हैं. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस शिवालिक इस द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास में भाग ले रहा है. वहीं जापान की ओर से गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर जेएस युगिरी भाग ले रहा है.