Correct Answer:
Option D - जमरानी बाँध उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में रामगंगा नदी की सहायक नदी गोला पर जमरानी गांव के पास स्थिज है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 2,584.10 करोड़ रुपये है। जिसमें उत्तराखण्ड को 1,557.18 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता है। इस परियोजना को मार्च 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे उत्तराखण्ड के नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश के रामपुर व बरेली जिले में 57,000 हे. अतिरिक्त सिचाई संभव हो सकेगी।
D. जमरानी बाँध उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में रामगंगा नदी की सहायक नदी गोला पर जमरानी गांव के पास स्थिज है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 2,584.10 करोड़ रुपये है। जिसमें उत्तराखण्ड को 1,557.18 करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता है। इस परियोजना को मार्च 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे उत्तराखण्ड के नैनीताल एवं उधमसिंह नगर जिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश के रामपुर व बरेली जिले में 57,000 हे. अतिरिक्त सिचाई संभव हो सकेगी।