Explanations:
जो बिना अभिक्रिया में भाग लिए अभिक्रिया की गति को बढ़ा या घटा देते हैं, उत्प्रेरक कहलाते है। मुख्य सक्रिय उत्प्रेरक के रूप में प्लेटिनम का प्रयोग किया जाता है। लेकिन यह अवांछित प्रतिक्रिया व महंगा होने कारण सभी अनुप्रयोगों में प्रयुक्त नहीं किया जाता है। इसके लिए पैलेडियम व रेडियम धातु का प्रयोग किया जाता है। पैलेडियम का प्रयोग ऑक्सीकरण उत्प्रेरक, रेडियम का प्रयोग अपचयित उत्प्रेरक व प्लेटिनम का प्रयोग ऑक्सीकरण व अपचयन दोनों में किया जाता है।