search
Q: इंदिरा को यह समझने में कठिनाई हो रही है कि साँप के काटने की दवाई साँप के जहर से ही बनती है। इंदिरा के शिक्षक को निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करना चाहिए जिससे वह इसे बेहतर तरीके से समझ सके? A. ‘‘साँप के काटने पर इलाज कैसे किया जाता है?’’ पर वार्ता के लिए डॉक्टर को आमंत्रित करें। B. ‘‘साँप के जहर से दवाई कैसे बनाई जाती है?’’ यह समझाने के लिए सपेरे को आमंत्रित करें। C. शिक्षक द्वारा इस प्रक्रिया की व्याख्या की जाए। D. साँप के जहर की दवाई कैसे बनाई जाती है, उस प्रक्रिया का वीडियों प्रस्तुतीकरण ।
  • A. A और D
  • B. B और C
  • C. A और B
  • D. B और D
Correct Answer: Option A - यदि इंदिरा को यह समझने में कठिनाई हो रही है कि साँप के काटने की दवाई साँप के जहर से ही बनती है तो उसके शिक्षक को चाहिए कि वे ‘‘साँप के काटने पर इलाज कैसे किया जाता है?’’ इस प्रकरण पर वार्ता के लिए डॉक्टर को आमंत्रित करें तथा साँप के जहर की दवाई कैसे बनती है, उसी प्रक्रिया का वीडियो प्रस्तुतीकरण करें। जिससे कि इंदिरा इसे बेहतर तरीके से समझ सके। इस प्रकार विकल्प (A) व (D) सही हैं।
A. यदि इंदिरा को यह समझने में कठिनाई हो रही है कि साँप के काटने की दवाई साँप के जहर से ही बनती है तो उसके शिक्षक को चाहिए कि वे ‘‘साँप के काटने पर इलाज कैसे किया जाता है?’’ इस प्रकरण पर वार्ता के लिए डॉक्टर को आमंत्रित करें तथा साँप के जहर की दवाई कैसे बनती है, उसी प्रक्रिया का वीडियो प्रस्तुतीकरण करें। जिससे कि इंदिरा इसे बेहतर तरीके से समझ सके। इस प्रकार विकल्प (A) व (D) सही हैं।

Explanations:

यदि इंदिरा को यह समझने में कठिनाई हो रही है कि साँप के काटने की दवाई साँप के जहर से ही बनती है तो उसके शिक्षक को चाहिए कि वे ‘‘साँप के काटने पर इलाज कैसे किया जाता है?’’ इस प्रकरण पर वार्ता के लिए डॉक्टर को आमंत्रित करें तथा साँप के जहर की दवाई कैसे बनती है, उसी प्रक्रिया का वीडियो प्रस्तुतीकरण करें। जिससे कि इंदिरा इसे बेहतर तरीके से समझ सके। इस प्रकार विकल्प (A) व (D) सही हैं।