Explanations:
तिरुवनंतपुरम के थुम्बा में स्थित विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) ने गगनयान क्रू की सहायता के लिए एक बहुउद्देश्यीय ऐप 'सखी' (Space-borne Assistant and Knowledge Hub for Crew Interaction-SAKHI) लांच किया है. यह ऐप अंतरिक्ष यात्रियों के स्वास्थ्य और पृथ्वी पर इसरो के साथ संचार बनाए रखने में मदद करेगा. इसरो साल 2025 में गगनयान मानव मिशन को लांच कर सकता है.