Explanations:
दिया गया कथन ‘ शराब पीने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए’ के अनुसार तर्क (i) ‘चिकित्सकीय रूप से यह साबित हो चुका है कि शराब पीने से बीमारियाँ होती है’ जिससे जल्दी मौत हो जाती है। समर्थन करता है,जबकि तर्क (ii) ‘अर्थव्यवस्था को झटका लाग सकता है’ कथन का अनुसरण नहीं करता है। अत: केवल तर्क (i) दृढ़ है।