Explanations:
क्रॉस स्टाफ सर्वेक्षण (Cross staff survey)- अनुप्रस्थ गज सर्वेक्षण का उपयोग किसी क्षेत्र की सीमाओं और उसके क्षेत्र को निर्धारित करने के लिए किया जाता है। इसमें क्षेत्र को समकोण त्रिभुज व समलम्बाकार में बाँटकर उसके आधार और लम्ब को मापा जाता है। अनुप्रस्थ गज सर्वेक्षण में दो चेनों का प्रयोग करते है। क्रॉस स्टाफ सर्वेक्षण के उद्देश्य- ∎ क्षैतिज समतल पर दो बिन्दुओं के बीच की दूरी का पता लगाने के लिए ∎ किसी क्षेत्र की सीमाओं का पता लगाने के लिए ∎ क्षेत्र के क्षेत्रफल का निर्धारण करने के लिए