Explanations:
क्रांतिक पथ (Critical path)– ∎ क्रांतिक घटनाओं को मिलाने से जो पथ निर्धारित होता है, उसे क्रांतिक पथ कहते है। ∎ इस मार्ग पर चलते हुए न्यूनतम समय में कुल परियोजना को पूर्ण किया जा सकता है। ∎ एक क्रांतिक पथ अन्योन्यावित गतिविधियों या कार्यों का एक क्रम है जिसे परियोजना समाप्त होने से पहले समाप्त किया जाना चाहिए। यह परियोजना शुरु होने से लेकर खत्म होने तक का सबसे लंबा पथ है।