Explanations:
पीड़ित द्वारा अपनी बीमारी के बारे में दी गई जानकारी को लक्षण कहते है। लक्षण वो होते है जिसकी हम अपनी शरीर में महसूस करते है। लक्षण वह विशेषता है, जिसके द्वारा वह पहचानी जाए। ∎ शरीर में दिखाई पड़नेवाला वे चिन्ह आदि जो किसी रोग के सूचक हों। जैसे- इस रोगी में क्षय (TB) के सभी लक्षण दिखाई देते है। टी०बी० के लक्षण- • तीन सप्ताह से ज्यादा खाँसी • वजन का घटना • भूख में कमी • बलगम के साथ खून आना।