2
तीन मित्र A, B और C, `5,525 की राशि को आपस में इस प्रकार विभाजित करते हैं कि यदि A, B और C को प्राप्त होने वाली राशियों में से क्रमश: 50, ` 100 और ` 75 निकाल दिये जायें, तो उन्हें प्राप्त होने वाली राशियों के हिस्सों का अनुपात 11 : 18 : 24 होगा। आरम्भ में C को प्राप्त राशि कितनी थी?