Explanations:
भारत के संविधान में नीति निदेशक तत्वों का वर्णन अनुच्छेद 36 से 51 में किया गया है। स्त्री और पुरुषों दोनों को समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान अनुच्छेद 39(घ) में किया गया है। अनुच्छेद 39क के तहत राज्य को निर्देशित किया गया है कि वह सभी को समान रूप से न्याय उपलब्ध करायेगा। कृषि एवं पशुपालन संगठन का सम्बन्ध अनुच्छेद 48 और ग्राम पंचायतों का संगठन अनुच्छेद 40 से है।