Correct Answer:
Option A - राम किंकर बैज का जन्म 1910 ई॰ में बंगाल के ‘बांकुरा’ शहर के पास जुग्गीपाड़ा गाँव में हुआ था शांतिनिकेतन के खुले आकाश में उन्होंने सीमेन्ट-कंकरीट से ‘संथाल परिवार’ नामक शिल्प का निर्माण किया जो 427 सेमी ऊँचा है। एम॰एफ॰हुसैन प्रगतिशील कलाकार कला जगत में अपनी पहचान बनाने में निरन्तर प्रयत्नशील रहे सन् 1947 ई॰ में वे मुम्बई के स्थानीय प्रोग्रेसिव ‘आर्टिस्ट्स ग्रुप’ के संस्थापक सदस्यों मेें थे। अनुपम सूद- उत्कृष्ण छायाचित्रकार ने छाया चित्रण को न केवल कलात्मक तथा भावात्मक अभिव्यक्ति के लिए बल्कि सारगर्भित सामाजिक टिप्पणी करने के लिये भी अपनाया है। रणवीर सिंह विष्ट जन्म गढ़वाल में हुआ था कला शिक्षा लखनऊ आर्ट कालेज से किया था। सर्वोत्तम जल रंग चित्रण के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
A. राम किंकर बैज का जन्म 1910 ई॰ में बंगाल के ‘बांकुरा’ शहर के पास जुग्गीपाड़ा गाँव में हुआ था शांतिनिकेतन के खुले आकाश में उन्होंने सीमेन्ट-कंकरीट से ‘संथाल परिवार’ नामक शिल्प का निर्माण किया जो 427 सेमी ऊँचा है। एम॰एफ॰हुसैन प्रगतिशील कलाकार कला जगत में अपनी पहचान बनाने में निरन्तर प्रयत्नशील रहे सन् 1947 ई॰ में वे मुम्बई के स्थानीय प्रोग्रेसिव ‘आर्टिस्ट्स ग्रुप’ के संस्थापक सदस्यों मेें थे। अनुपम सूद- उत्कृष्ण छायाचित्रकार ने छाया चित्रण को न केवल कलात्मक तथा भावात्मक अभिव्यक्ति के लिए बल्कि सारगर्भित सामाजिक टिप्पणी करने के लिये भी अपनाया है। रणवीर सिंह विष्ट जन्म गढ़वाल में हुआ था कला शिक्षा लखनऊ आर्ट कालेज से किया था। सर्वोत्तम जल रंग चित्रण के लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।