Explanations:
‘सकारात्मक श्रुतलेख’ एक सहकारी शिक्षण का सिद्धांत नहीं है। सहकारी अधिगम से तात्पर्य सहकारी अधिगम से तात्पर्य प्राय: ऐसी अधिगम प्रक्रिया से है जिसमें विद्यार्थी को स्वयं ही अपने समूह के अन्तर्गत सहकारी प्रणाली का अनुसरण करते हुए अधिगम करना होता है। छात्र प्राय: अपनी सूचनाओं एवं अनुभवों का आपस में आदान-प्रदान करते हैं तथा परस्पर सहयोग द्वारा वातावरण में विषय सम्बन्धी ज्ञान एवं कौशलों को अर्जित करने का प्रयत्न करते है।