Explanations:
इनके पिता का नाम ‘नीलकण्ठ’ माता ‘जतुकर्णी’ व गुरु ‘ज्ञाननिधि’ हैं–हम महाकवि ‘भवभूति’ की बात कर रहे हैं। भवभूति के पाँचवीं पीढ़ी के पूर्वज का नाम महाकवि या इनके पितामह का नाम भट्ट गोपाल था। अवभूति को ‘श्रीकण्ठपदलाञ्छन’ कहा गया है। ये पद वाक्य प्रमाणज्ञ थे। भवभूति ने उत्तरामचरितम् की रचना की थी।