Correct Answer:
Option B - राष्ट्रपति अनुच्छेद-85 के तहत संसद के सभी सत्र आयोजित एवं स्थगित करते हैं। राष्ट्रपति यह कार्य प्रधानमंत्री या कैबिनेट की सिफारिश पर करता है। संविधान में यह प्रावधान किया गया है कि संसद का सत्र वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित होना चाहिए और इन सत्रों के बीच 6 मास (महीना) से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री निचले सदन का नेता होता है। वह राष्ट्रपति को संसद का सत्र आहूत करने एवं सत्रावसान करने संबंधी परामर्श देता है।
B. राष्ट्रपति अनुच्छेद-85 के तहत संसद के सभी सत्र आयोजित एवं स्थगित करते हैं। राष्ट्रपति यह कार्य प्रधानमंत्री या कैबिनेट की सिफारिश पर करता है। संविधान में यह प्रावधान किया गया है कि संसद का सत्र वर्ष में कम से कम दो बार आयोजित होना चाहिए और इन सत्रों के बीच 6 मास (महीना) से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री निचले सदन का नेता होता है। वह राष्ट्रपति को संसद का सत्र आहूत करने एवं सत्रावसान करने संबंधी परामर्श देता है।