Explanations:
ढ़ोका चिनाई (rubble masonry) - इस चिनाई में प्रयुक्त पत्थरों की घड़ाई बहुत कम अथवा मोटी घड़ाई की जाती है। ढ़ोका चिनाई कई प्रकार की होती है लेकिन CPWD के अनुसार ढ़ोका चिनाई सामान्यत: तीन की होती है। (i) Random rubble masonry. (ii) Coursed rubble masonry of first sort. (iii) Coursed rubble masonry of second sort. Course rubble masonry of the second sort - ■ इस प्रकार की चिनाई में फलक के जोड़ों की मोटाई 20 मिमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसमें जोड़ों को पहले प्रकार की तुलना में अधिक मोटा होने की अनुमति दी जाती है। ■ इस प्रकार की चिनाई में चिप्स का प्रतिशत चिनाई में पत्थरों की मात्रा के 15% से अधिक नहीं होना चाहिए। ■ इस प्रकार का कार्य स्तर रहित ढ़ोका चिनाई कार्य से मँहगा होता है।