Correct Answer:
Option B - व्यापारिक चौकियों का उल्लेख सर्वप्रथम मिनहाज-उस-सिराज कृत तबकात-ए-नासिरी नामक ग्रन्थ में मिलता है। तबकात-ए-नासिरी एक विस्तृत ग्रन्थ है, जिसमें न केवल दिल्ली सल्तनत के गुलाम वंशों के सुल्तानों के शासन का वर्णन किया गया है, अपितु इस्लाम के उत्थान, खलीफाओं के शासन, ईरान के शासकों, भारत में तुर्को के शासन का आरम्भ, गजनी और गोर वंश का इतिहास, मुसलमानी राज्यों पर मंगोलों के आक्रमण आदि का विस्तृत वर्णन भी किया गया है। मिनहाज ने अपना ग्रन्थ तबकात-ए-नासिरी नासिरूद्दीन महमूद को समर्पित किया तथा उसे दिल्ली का आदर्श सुल्तान बताया।
B. व्यापारिक चौकियों का उल्लेख सर्वप्रथम मिनहाज-उस-सिराज कृत तबकात-ए-नासिरी नामक ग्रन्थ में मिलता है। तबकात-ए-नासिरी एक विस्तृत ग्रन्थ है, जिसमें न केवल दिल्ली सल्तनत के गुलाम वंशों के सुल्तानों के शासन का वर्णन किया गया है, अपितु इस्लाम के उत्थान, खलीफाओं के शासन, ईरान के शासकों, भारत में तुर्को के शासन का आरम्भ, गजनी और गोर वंश का इतिहास, मुसलमानी राज्यों पर मंगोलों के आक्रमण आदि का विस्तृत वर्णन भी किया गया है। मिनहाज ने अपना ग्रन्थ तबकात-ए-नासिरी नासिरूद्दीन महमूद को समर्पित किया तथा उसे दिल्ली का आदर्श सुल्तान बताया।