Correct Answer:
Option A - काँग्रेस के नागपुर सत्र में दिसम्बर (1920 ई.) असहयोग आन्दोलन का संकल्प पारित किया गया था। इस सत्र में असहयोग आन्दोलन से सम्बद्ध प्रस्ताव सी. आर. दास. ने रखा था। इस अधिवेशन में यह घोषणा की गई कि वैधानिक तथा शांतिपूर्ण ढंग से स्वराज प्राप्त करना प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य हैं। नागपुर अधिवेशन में काँग्रेस के संविधान में परिवर्तन किए गए थे। प्रांतीय काँग्रेस कमेटियों को भाषायी आधार पर पुनर्गठित किया गया।
A. काँग्रेस के नागपुर सत्र में दिसम्बर (1920 ई.) असहयोग आन्दोलन का संकल्प पारित किया गया था। इस सत्र में असहयोग आन्दोलन से सम्बद्ध प्रस्ताव सी. आर. दास. ने रखा था। इस अधिवेशन में यह घोषणा की गई कि वैधानिक तथा शांतिपूर्ण ढंग से स्वराज प्राप्त करना प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य हैं। नागपुर अधिवेशन में काँग्रेस के संविधान में परिवर्तन किए गए थे। प्रांतीय काँग्रेस कमेटियों को भाषायी आधार पर पुनर्गठित किया गया।