search
Q: In Uttar Pradesh, the festival of "Kumbh Mela" is celebrated at the confluence of which rivers? उत्तर प्रदेश में ‘‘कुंभ मेला’’ का उत्सव किन नदियों के संगम पर मनाया जाता है?
  • A. Ganga, Yamuna and mythical Saraswati गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती
  • B. Kaveri, Sarayu and mythical Saraswati कावेरी, सरयू और पौराणिक सरस्वती
  • C. Narmada and Brahmaputra/ नर्मदा और ब्रह्मपुत्र
  • D. Tapi and Narmada/ तापी और नर्मदा
Correct Answer: Option A - उत्तर प्रदेश में ‘कुभ मेला’ का उत्सव गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर मनाया जाता है। इसके अलावा यह हरिद्वार (गंगा नदी), उज्जैन (क्षिप्रा नदी) तथा नासिक (गोदावरी नदी) में भी मनाया जाता है। इसे सामान्यत: प्रत्येक 12 वर्ष पर एक बार उपर्युक्त स्थानों पर मनाया जाता है। ज्ञात हो कि प्रत्येक छठें वर्ष अर्द्ध कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है।
A. उत्तर प्रदेश में ‘कुभ मेला’ का उत्सव गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर मनाया जाता है। इसके अलावा यह हरिद्वार (गंगा नदी), उज्जैन (क्षिप्रा नदी) तथा नासिक (गोदावरी नदी) में भी मनाया जाता है। इसे सामान्यत: प्रत्येक 12 वर्ष पर एक बार उपर्युक्त स्थानों पर मनाया जाता है। ज्ञात हो कि प्रत्येक छठें वर्ष अर्द्ध कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है।

Explanations:

उत्तर प्रदेश में ‘कुभ मेला’ का उत्सव गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर मनाया जाता है। इसके अलावा यह हरिद्वार (गंगा नदी), उज्जैन (क्षिप्रा नदी) तथा नासिक (गोदावरी नदी) में भी मनाया जाता है। इसे सामान्यत: प्रत्येक 12 वर्ष पर एक बार उपर्युक्त स्थानों पर मनाया जाता है। ज्ञात हो कि प्रत्येक छठें वर्ष अर्द्ध कुंभ मेला आयोजित किया जाता है। यह मेला यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल है।