search
Q: In the year 1858, the Delhi division was separated from the North-Western Region and the capital of Uttar Pradesh was shifted from Agra to
  • A. Varanasi/वाराणसी
  • B. Kanpur/कानपुर
  • C. Allahabad/इलाहाबाद
  • D. Lucknow/लखनऊ
  • E. None of the above/उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer: Option C - 1857 की क्रांति के बाद वर्ष 1858 मे दिल्ली डिवीजन को उत्तर-पश्चिमी प्रान्त से अलग करते हुए इसकी राजधानी आगरा से इलाहाबाद स्थानान्तरित की गई और उत्तर-पश्चिमी प्रान्त तथा अवध के रूप में बँटे उत्तर-भारत को लेफ्टिनेंट गवर्नर तथा चीफ कमिश्नर के अधीन कर दिया गया। 1920 ई. में प्रांतीय चुनाव के बाद सरकार की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानान्तरित करने की घोषणा की गई। सन् 1921 में लखनऊ में विधान परिषद की स्थापना की गई और प्रांत का मुख्यालय प्रयागराज से लखनऊ स्थानान्तरित कर दिया गया।
C. 1857 की क्रांति के बाद वर्ष 1858 मे दिल्ली डिवीजन को उत्तर-पश्चिमी प्रान्त से अलग करते हुए इसकी राजधानी आगरा से इलाहाबाद स्थानान्तरित की गई और उत्तर-पश्चिमी प्रान्त तथा अवध के रूप में बँटे उत्तर-भारत को लेफ्टिनेंट गवर्नर तथा चीफ कमिश्नर के अधीन कर दिया गया। 1920 ई. में प्रांतीय चुनाव के बाद सरकार की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानान्तरित करने की घोषणा की गई। सन् 1921 में लखनऊ में विधान परिषद की स्थापना की गई और प्रांत का मुख्यालय प्रयागराज से लखनऊ स्थानान्तरित कर दिया गया।

Explanations:

1857 की क्रांति के बाद वर्ष 1858 मे दिल्ली डिवीजन को उत्तर-पश्चिमी प्रान्त से अलग करते हुए इसकी राजधानी आगरा से इलाहाबाद स्थानान्तरित की गई और उत्तर-पश्चिमी प्रान्त तथा अवध के रूप में बँटे उत्तर-भारत को लेफ्टिनेंट गवर्नर तथा चीफ कमिश्नर के अधीन कर दिया गया। 1920 ई. में प्रांतीय चुनाव के बाद सरकार की राजधानी इलाहाबाद से लखनऊ स्थानान्तरित करने की घोषणा की गई। सन् 1921 में लखनऊ में विधान परिषद की स्थापना की गई और प्रांत का मुख्यालय प्रयागराज से लखनऊ स्थानान्तरित कर दिया गया।