search
Q: In the life cycle of a star, the stage nebula refers to:/एक तारे के जीवन चक्र में, निहारिका चरण निम्नलिखित में से किस को संदर्भित करता है?
  • A. a cloud of dust and hydrogen धूल और हाइड्रोजन का एक बादल
  • B. the outer shell of a star किसी तारे का बाहरी आवरण
  • C. the stage when the outer layers expand, cool down and become less bright वह चरण जिसमें बाहरी परतें विस्तारित होती हैं, ठंडी होती हैं और कम उज्ज्वल हो जाती हैं
  • D. the last stage of its life इसके जीवन का अंतिम चरण
Correct Answer: Option A - निहारिका या नेब्युला अंतरतारकीय माध्यम में स्थित ऐसे बादल को कहते हैं जिसमें धूल, हाइड्रोजन गैस, हीलियम गैस और अन्य आयनीकृत प्लाज्मा गैस उपस्थित होते हैं। निहारिकाओं का गठन अंतरतारकीय माध्यम में धूल व हाइड्रोजन गैस के आपसी गुरुत्वाकर्षण की वजह से होता है और उनसे उत्पन्न पराबैंगनी प्रकाश आसपास की गैसों को आयनित कर प्रकाश तरंगों पर उन्हें दृष्टिगोचर बनाता है।
A. निहारिका या नेब्युला अंतरतारकीय माध्यम में स्थित ऐसे बादल को कहते हैं जिसमें धूल, हाइड्रोजन गैस, हीलियम गैस और अन्य आयनीकृत प्लाज्मा गैस उपस्थित होते हैं। निहारिकाओं का गठन अंतरतारकीय माध्यम में धूल व हाइड्रोजन गैस के आपसी गुरुत्वाकर्षण की वजह से होता है और उनसे उत्पन्न पराबैंगनी प्रकाश आसपास की गैसों को आयनित कर प्रकाश तरंगों पर उन्हें दृष्टिगोचर बनाता है।

Explanations:

निहारिका या नेब्युला अंतरतारकीय माध्यम में स्थित ऐसे बादल को कहते हैं जिसमें धूल, हाइड्रोजन गैस, हीलियम गैस और अन्य आयनीकृत प्लाज्मा गैस उपस्थित होते हैं। निहारिकाओं का गठन अंतरतारकीय माध्यम में धूल व हाइड्रोजन गैस के आपसी गुरुत्वाकर्षण की वजह से होता है और उनसे उत्पन्न पराबैंगनी प्रकाश आसपास की गैसों को आयनित कर प्रकाश तरंगों पर उन्हें दृष्टिगोचर बनाता है।