Correct Answer:
Option C - विश्व की सबसे बड़ी नदी द्रोणियों में से एक सिन्धु नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत श्रेणी में बोखर चू हिमानी के निकट से होता है। जहाँ से उत्तर-पश्चिम दिशा में बहती हुई लद्दाख श्रेणी को काटते हुए गिलगित के समीप एक दर्शनीय महाखड्ड का निर्माण करती है जहाँ से पाकिस्तान के चिल्लड़ के निकट दरदिस्तान प्रदेश में प्रवेश करती है तथा अटक के निकट पहाडि़यों से बाहर निकलती है। जहाँ दाहिने तट पर काबुल नदी इसमें मिलती है। दाहिने तट पर मिलने वाली अन्य प्रमुख नदियाँ खुर्रम, तोची, गोमस, विबोआ और संगर है।
C. विश्व की सबसे बड़ी नदी द्रोणियों में से एक सिन्धु नदी का उद्गम तिब्बत में कैलाश पर्वत श्रेणी में बोखर चू हिमानी के निकट से होता है। जहाँ से उत्तर-पश्चिम दिशा में बहती हुई लद्दाख श्रेणी को काटते हुए गिलगित के समीप एक दर्शनीय महाखड्ड का निर्माण करती है जहाँ से पाकिस्तान के चिल्लड़ के निकट दरदिस्तान प्रदेश में प्रवेश करती है तथा अटक के निकट पहाडि़यों से बाहर निकलती है। जहाँ दाहिने तट पर काबुल नदी इसमें मिलती है। दाहिने तट पर मिलने वाली अन्य प्रमुख नदियाँ खुर्रम, तोची, गोमस, विबोआ और संगर है।