search
Q: In the context of physical development in early childhood, which of the following statement describe motor skills ? प्रारंभिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन मोटर कौशल का वर्णन करता है? I. Gross motor skills involve the large muscles like running and jumping. I. स्थूल पेशीय कौशल में मांसपेशियों द्वारा की जाने वाली बड़ी गतिविधियाँ जैसे दौड़ना और कूदना शामिल है। II. Fine motor skills involve the small muscles and eye-hand coordination like drawing pictures. II. सूक्ष्म पेशीय कौशल में मांसपेशियों द्वारा की जाने वाली छोटी गतिविधियाँ और आंखों का हाथ के साथ समन्वय शामिल होता है जैसे चित्र बनाना।
  • A. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • B. Only II/केवल II
  • C. Only I/केवल I
  • D. Both I and II/I तथा II दोनों
Correct Answer: Option D - प्रारम्भिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में मोटर स्किल वह क्रिया है, जिसमें शिशु को अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल करना होता है। ये क्रियाएँ तब होती हैं, जब मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियाँ मिलकर काम करती है। I. ग्रॉस मोटर स्किल्स – ये वे बड़ी गतिविधियाँ व क्रियाएँ हैं जो शिशु अपनी बाजुओं, टाँगों, पैरो या पूरे शरीर के जरिए करते हैं। घुटनों के बल चलना, खड़े होकर चलना, दौड़ना और कूदना ग्रॉस मोटर कौशल हैं। II. फाइन मोटर स्किल्स– इसमें छोटी मांसपेशियाँ और आँख-हाथ समन्वय शामिल होता है। जब शिशु अपनी उंगली और अंगूठे के जरिये कुछ उठाता है या रेत में अपने पैरों की उंगलियाँ घुमाता है, तो वह अपनी फाइन मोटर स्किल्स का इस्तेमाल करता है।
D. प्रारम्भिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में मोटर स्किल वह क्रिया है, जिसमें शिशु को अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल करना होता है। ये क्रियाएँ तब होती हैं, जब मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियाँ मिलकर काम करती है। I. ग्रॉस मोटर स्किल्स – ये वे बड़ी गतिविधियाँ व क्रियाएँ हैं जो शिशु अपनी बाजुओं, टाँगों, पैरो या पूरे शरीर के जरिए करते हैं। घुटनों के बल चलना, खड़े होकर चलना, दौड़ना और कूदना ग्रॉस मोटर कौशल हैं। II. फाइन मोटर स्किल्स– इसमें छोटी मांसपेशियाँ और आँख-हाथ समन्वय शामिल होता है। जब शिशु अपनी उंगली और अंगूठे के जरिये कुछ उठाता है या रेत में अपने पैरों की उंगलियाँ घुमाता है, तो वह अपनी फाइन मोटर स्किल्स का इस्तेमाल करता है।

Explanations:

प्रारम्भिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में मोटर स्किल वह क्रिया है, जिसमें शिशु को अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल करना होता है। ये क्रियाएँ तब होती हैं, जब मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियाँ मिलकर काम करती है। I. ग्रॉस मोटर स्किल्स – ये वे बड़ी गतिविधियाँ व क्रियाएँ हैं जो शिशु अपनी बाजुओं, टाँगों, पैरो या पूरे शरीर के जरिए करते हैं। घुटनों के बल चलना, खड़े होकर चलना, दौड़ना और कूदना ग्रॉस मोटर कौशल हैं। II. फाइन मोटर स्किल्स– इसमें छोटी मांसपेशियाँ और आँख-हाथ समन्वय शामिल होता है। जब शिशु अपनी उंगली और अंगूठे के जरिये कुछ उठाता है या रेत में अपने पैरों की उंगलियाँ घुमाता है, तो वह अपनी फाइन मोटर स्किल्स का इस्तेमाल करता है।