Correct Answer:
Option D - प्रारम्भिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में मोटर स्किल वह क्रिया है, जिसमें शिशु को अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल करना होता है। ये क्रियाएँ तब होती हैं, जब मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियाँ मिलकर काम करती है।
I. ग्रॉस मोटर स्किल्स – ये वे बड़ी गतिविधियाँ व क्रियाएँ हैं जो शिशु अपनी बाजुओं, टाँगों, पैरो या पूरे शरीर के जरिए करते हैं। घुटनों के बल चलना, खड़े होकर चलना, दौड़ना और कूदना ग्रॉस मोटर कौशल हैं।
II. फाइन मोटर स्किल्स– इसमें छोटी मांसपेशियाँ और आँख-हाथ समन्वय शामिल होता है। जब शिशु अपनी उंगली और अंगूठे के जरिये कुछ उठाता है या रेत में अपने पैरों की उंगलियाँ घुमाता है, तो वह अपनी फाइन मोटर स्किल्स का इस्तेमाल करता है।
D. प्रारम्भिक बाल्यावस्था में शारीरिक विकास के संदर्भ में मोटर स्किल वह क्रिया है, जिसमें शिशु को अपनी मांसपेशियों का इस्तेमाल करना होता है। ये क्रियाएँ तब होती हैं, जब मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियाँ मिलकर काम करती है।
I. ग्रॉस मोटर स्किल्स – ये वे बड़ी गतिविधियाँ व क्रियाएँ हैं जो शिशु अपनी बाजुओं, टाँगों, पैरो या पूरे शरीर के जरिए करते हैं। घुटनों के बल चलना, खड़े होकर चलना, दौड़ना और कूदना ग्रॉस मोटर कौशल हैं।
II. फाइन मोटर स्किल्स– इसमें छोटी मांसपेशियाँ और आँख-हाथ समन्वय शामिल होता है। जब शिशु अपनी उंगली और अंगूठे के जरिये कुछ उठाता है या रेत में अपने पैरों की उंगलियाँ घुमाता है, तो वह अपनी फाइन मोटर स्किल्स का इस्तेमाल करता है।