Explanations:
सकल मोटर कौशल में बड़ी मांसपेशियों की गति शामिल होती है। इसमें बैठना, रेंगना, दौड़ना, कूदना, गेंद फेकना तथा सीढि़या आदि शामिल है। आमतौर पर यह कौशल बचपन के दौरान हासिल की जाने वाली क्षमताएँ हैं। सकल मोटर कौशल में 5 वर्ष का बच्चा, खेलों प्रभावी रूप से प्रारम्भ करता है जिसमें वह मुड़ और रूक सकता है तथा 28 से 36 इंच की दौड़ती हुई छलागं लगा सकता है।