Explanations:
लिंग भेद (Gender discrimination) :– यह स्त्री एवं पुरूष की शारीरिक बनावट पर आधारित जैविक अंतर है जो स्त्रीत्व और पुरुषत्व का आधार हैं। इसमें देखा जाता है कि नवजात लड़के और लड़कियाँ तनाव के प्रति अलग-अलग प्रतिक्रिया करते हैं सम्भवत: यह आनुवांशिक, हार्मोनल या स्वभाव के अंतर के कारण ही होता है। इसमें ऐसा माना जाता है या धारणा बना ली जाती है कि पुरुष केवल बाहर का काम देखेंगे घर का नहीं तथा महिलाएँ ही घर की देखभाल करेगीं व जिम्मेदारी लेगीं। इसलिए इसमें पुरुषों व लड़कों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। लिंग भेद के अंतर्गत यह कहना उचित नहीं होगा कि इसमें शिशु लड़कियाँ शिशु लड़कों की तुलना में थोड़ी लम्बी और भारी व मजबूत होती है।