search
Q: In the context of asthma, which of the following statements is correct ? अस्थमा के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? I. It is a disease related to liver. I. यह यकृत् से संबंधित रोग है। II. It is characterized by coughing, wheezing and difficulty in breathing. II. इसे खांसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई के द्वारा अभिलक्षित किया जात है।
  • A. Both I and II/I तथा II दोनों
  • B. Only I/केवल I
  • C. Neither I nor II/ना ही I ना ही II
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option D - ‘‘अस्थमा (Asthama)’’ एक ऐसी स्थिति है, जो फेफड़ों में मौजूद छोटे वायु मार्ग यानि ब्रॉन्क्रियल्स को प्रभावित करती है। इसे खाँसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई के द्वारा अभिलाक्षित किया जाता है। दमा की शुरूआत किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह बचपन में ही शुरू हो जाता है तथा इसके लक्षण किशोरों में भी देखने की मिलते हैं।
D. ‘‘अस्थमा (Asthama)’’ एक ऐसी स्थिति है, जो फेफड़ों में मौजूद छोटे वायु मार्ग यानि ब्रॉन्क्रियल्स को प्रभावित करती है। इसे खाँसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई के द्वारा अभिलाक्षित किया जाता है। दमा की शुरूआत किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह बचपन में ही शुरू हो जाता है तथा इसके लक्षण किशोरों में भी देखने की मिलते हैं।

Explanations:

‘‘अस्थमा (Asthama)’’ एक ऐसी स्थिति है, जो फेफड़ों में मौजूद छोटे वायु मार्ग यानि ब्रॉन्क्रियल्स को प्रभावित करती है। इसे खाँसी, घरघराहट और सांस लेने में कठिनाई के द्वारा अभिलाक्षित किया जाता है। दमा की शुरूआत किसी भी उम्र में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर यह बचपन में ही शुरू हो जाता है तथा इसके लक्षण किशोरों में भी देखने की मिलते हैं।