search
Q: In the battle of St. Thomey or battle of Adyar, Carnatic's Nawab was defeated by सेन्ट थोमें के युद्ध अथवा अड्यार के युद्ध में कर्नाटक के नवाब को किसने पराजित किया?
  • A. Nizam-ul-Mulk / निजाम-उल-मुल्क
  • B. La Bourdonnais/ ला-बूर्डोने
  • C. Dupleix / डूप्लेक्स
  • D. None of these / इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: Option C - कर्नाटक के तीनों युद्धों में यह सर्वप्रमुख युद्ध है। यह युद्ध फ्रांसीसी सेना एवं नवाब अनवरूद्दीन की सेना के बीच लड़ा गया। इस समय फ्रांसीसी गवर्नर जनरल मार्क्विस जोसेफ-फ्रांस्वा डुप्लेक्स था। कैप्टन पैराडाइज के अधीन एक छोटी-सी फ्रांसीसी सेना ने जिसमें 230 फ्रांसीसी थे, ने 700 भारतीय सेना को पराजित कर दिया। इस युद्ध से यह स्पष्ट हो गया कि एक छोटी अनुशासित फौज मध्यकालीन बड़ी फौज पर भारी पड़ती है।
C. कर्नाटक के तीनों युद्धों में यह सर्वप्रमुख युद्ध है। यह युद्ध फ्रांसीसी सेना एवं नवाब अनवरूद्दीन की सेना के बीच लड़ा गया। इस समय फ्रांसीसी गवर्नर जनरल मार्क्विस जोसेफ-फ्रांस्वा डुप्लेक्स था। कैप्टन पैराडाइज के अधीन एक छोटी-सी फ्रांसीसी सेना ने जिसमें 230 फ्रांसीसी थे, ने 700 भारतीय सेना को पराजित कर दिया। इस युद्ध से यह स्पष्ट हो गया कि एक छोटी अनुशासित फौज मध्यकालीन बड़ी फौज पर भारी पड़ती है।

Explanations:

कर्नाटक के तीनों युद्धों में यह सर्वप्रमुख युद्ध है। यह युद्ध फ्रांसीसी सेना एवं नवाब अनवरूद्दीन की सेना के बीच लड़ा गया। इस समय फ्रांसीसी गवर्नर जनरल मार्क्विस जोसेफ-फ्रांस्वा डुप्लेक्स था। कैप्टन पैराडाइज के अधीन एक छोटी-सी फ्रांसीसी सेना ने जिसमें 230 फ्रांसीसी थे, ने 700 भारतीय सेना को पराजित कर दिया। इस युद्ध से यह स्पष्ट हो गया कि एक छोटी अनुशासित फौज मध्यकालीन बड़ी फौज पर भारी पड़ती है।