Explanations:
मोटर कौशल ऐसे कौशल हैं जो हमारे द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों को सक्षम करते हैं। इन कौशलों को सीखना बाल विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मोटर कौशल वे हैं जिन्हें उच्च स्तर के नियंत्रण और सटीकता की आवश्यकता होती है और इसमें छात्र हाथ या कलाई की छोटी माँसपेशियों का उपयोग करते है (जैसे कि कांटा या क्रेयॉन का प्रयोग करना)।