Explanations:
RCC संरचनाओं में प्रबलित ईट कार्य का मुख्य कार्य चिनाई की गई संरचनाओं में प्रबलन का प्रयोग करके उसकी सामर्थ्य में वृद्धि करना। छोटे पाटों तथा कम भार के लिए यह निर्माण मितव्ययी तथा सुविधाजनक रहता है। साधारण आवास गृहों तथा द्वितीय श्रेणी के भवनों के लिए इसका प्रयोग अधिक लाभप्रद है। प्रबलित ईंट निर्माण के गुण- ■ यह प्रबलित कंक्रीट से सस्ता पड़ता है। ■ निर्माण कार्य शीघ्र समाप्त हो जाता है। ■ यह ताप परिवर्तन से कम प्रभावित होता है। ■ प्रबलित कंक्रीट की तुलना में कम निरीक्षण तथा जाँच की आवश्यकता पड़ती है।