Explanations:
प्रिज्मी दिक्सूचक में दिक्मान पूर्णवृत्त दिक्मान पद्धति (W.C.B) में पढ़ा जाता है। इसमें रेखाओं का दिक्मान चुम्बकीय उत्तर के सन्दर्भ में दक्षिणावर्त दिशा में मापा जाता है। ∎ W.C.B में दिक्मान का मान 0-3600 के बीच होता है। ∎ प्रिज्मी दिक्सूचक का अल्पतमांक 30' होता है, जबकि सर्वेक्षक कंपास का अल्पतमांक 15' होता है।