Explanations:
यूनिट हाइड्रोग्राफ सिद्धांत (Unit Hydrograph Theory)- 1. समय अपरिवर्तनीयता (Time Invariance) :- इसका तात्पर्य यह है किसी जलग्रहण क्षेत्र में दी गई प्रभावी वर्षा के लिए प्रत्यक्ष अपवाह हाइड्रोग्राफ समय-अपरिवर्तनीय है यानि यह हमेशा एक समान होता है, चाहे वह किसी भी समय हो। 1. रैखिक प्रतिक्रिया (Linear Response):- वर्षा की अधिकता के लिए प्रत्यक्ष अपवाह प्रतिक्रिया को रैखिक माना जाता है अर्थात् इनपुट मान में काई भी परिवर्तन आउटपुट मान में रैखिक रूप परावर्तित होता है।