search
Q: In many part of the country, women are generally expected to wear saris and grow long hair. This statement shows that gender differences are ________. I. Culturally influenced II. Made by society देश के कई हिस्सों में महिलाओं से आमतौर पर साड़ी पहनने और लंबे बाल उगाने की उम्मीद की जाती है। यह कथन दर्शाता है कि लिंग भेद ....... है। I. सांस्कृतिक रूप से प्रभावित II. सामाज द्वारा निर्मित
  • A. Neither I nor II/ना तो I ना तो II
  • B. Both I and II/I तथा II दोनों
  • C. Only I/केवल I
  • D. Only II/केवल II
Correct Answer: Option B - देश के कई हिस्सों में महिलाओं से आमतौर पर साड़ी पहनने और लम्बे बाल उगाने की उम्मीद की जाती है। यह कथन दर्शाता है कि लिंग भेद सांस्कृतिक रूप से प्रभावित तथा समाज द्वारा निर्मित है। सामाजिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं में लिंग भेद पुरूष और महिलाओं के बीच शक्ति के कार्य के सम्बन्ध से है, जहाँ पुरूष को महिला से श्रेष्ठ माना जाता है तथा पुरूषों को काम पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा महिलाओं को घर में रहकर घर के कामों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो कि देश के विकास में बाधक है। अत: इस प्रकार कहा जा सकता है कि लिंग भेद के कारण ही महिलाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे साड़ी पहने और लंबे बाल उगायें।
B. देश के कई हिस्सों में महिलाओं से आमतौर पर साड़ी पहनने और लम्बे बाल उगाने की उम्मीद की जाती है। यह कथन दर्शाता है कि लिंग भेद सांस्कृतिक रूप से प्रभावित तथा समाज द्वारा निर्मित है। सामाजिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं में लिंग भेद पुरूष और महिलाओं के बीच शक्ति के कार्य के सम्बन्ध से है, जहाँ पुरूष को महिला से श्रेष्ठ माना जाता है तथा पुरूषों को काम पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा महिलाओं को घर में रहकर घर के कामों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो कि देश के विकास में बाधक है। अत: इस प्रकार कहा जा सकता है कि लिंग भेद के कारण ही महिलाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे साड़ी पहने और लंबे बाल उगायें।

Explanations:

देश के कई हिस्सों में महिलाओं से आमतौर पर साड़ी पहनने और लम्बे बाल उगाने की उम्मीद की जाती है। यह कथन दर्शाता है कि लिंग भेद सांस्कृतिक रूप से प्रभावित तथा समाज द्वारा निर्मित है। सामाजिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहलुओं में लिंग भेद पुरूष और महिलाओं के बीच शक्ति के कार्य के सम्बन्ध से है, जहाँ पुरूष को महिला से श्रेष्ठ माना जाता है तथा पुरूषों को काम पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा महिलाओं को घर में रहकर घर के कामों को करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जो कि देश के विकास में बाधक है। अत: इस प्रकार कहा जा सकता है कि लिंग भेद के कारण ही महिलाओं से यह अपेक्षा की जाती है कि वे साड़ी पहने और लंबे बाल उगायें।