Explanations:
20 फरवरी 2023 को लद्दाख में, पैंगोंग त्सो झील पर देश की पहली फ्रोजन लेक मैराथन का आयोजन किया गया। इसे आधिकारिक तौर पर गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में विश्व की सबसे ऊँची (13862 फीट) फ्रोजन लेक मैराथन के रूप में दर्ज किया गया है। एडबेंचर स्पोट्र्स फाउण्डेशन आफ लद्दाख और लद्दाख विभाग के सहयोग से यह मैराथन शुरु की गयी।