search
Q: In Jean Piaget's theory of cognitive development, which of the following stages extends from the birth to acquisition of language? जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त में, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था जन्म से लेकर भाषा के अधिग्रहण तक फैली हुई है?
  • A. Pre-operational stage/प्री ऑपरेशनल स्टेज
  • B. Sensori-motor stage /सेन्सोरी मोटर स्टेज
  • C. Formal operational stage/फार्मल ऑपरेशनल स्टेज
  • D. Concrete operational stage/कॉन्क्रीट ऑपरेशनल स्टेज
Correct Answer: Option B - संवदी गामक अवस्था (sensori-motor stage) जीन पियाजे की संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त में जन्म से लेकर भाषा के अधिग्रहण तक फैली हुई है। संवदी गामक अवस्था (0-2 वर्ष) बच्चों के संज्ञानात्मक विकास का पहला चरण है। इस चरण के दौरान, बच्चे मुख्य रूप से अपनी इंद्रियों और मोटर गतिविधियों के माध्यम से अपने पर्यावरण के बारे में सीखते है। इस अवस्था में बच्चे छोटे-छोटे शब्दों को बोलने लगता है।
B. संवदी गामक अवस्था (sensori-motor stage) जीन पियाजे की संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त में जन्म से लेकर भाषा के अधिग्रहण तक फैली हुई है। संवदी गामक अवस्था (0-2 वर्ष) बच्चों के संज्ञानात्मक विकास का पहला चरण है। इस चरण के दौरान, बच्चे मुख्य रूप से अपनी इंद्रियों और मोटर गतिविधियों के माध्यम से अपने पर्यावरण के बारे में सीखते है। इस अवस्था में बच्चे छोटे-छोटे शब्दों को बोलने लगता है।

Explanations:

संवदी गामक अवस्था (sensori-motor stage) जीन पियाजे की संज्ञानात्मक विकास के सिद्धान्त में जन्म से लेकर भाषा के अधिग्रहण तक फैली हुई है। संवदी गामक अवस्था (0-2 वर्ष) बच्चों के संज्ञानात्मक विकास का पहला चरण है। इस चरण के दौरान, बच्चे मुख्य रूप से अपनी इंद्रियों और मोटर गतिविधियों के माध्यम से अपने पर्यावरण के बारे में सीखते है। इस अवस्था में बच्चे छोटे-छोटे शब्दों को बोलने लगता है।