Explanations:
Gmail में प्राप्तकर्ता का इमेल एड्रेस 'To' फील्ड में दर्ज किया जाता है। इसके अलावा CC तथा BCC फील्ड की होती है। CC का अर्थ कॉर्बन कॉपी होता है, इसके अन्तर्गत वही ईमेल अन्य व्यक्ति को भेजा जाता है। Blind carbon copy (BCC) के द्वारा भी ईमेल की कॉपी दूसरे व्यक्ति को भेजी जाती है। BCC प्राप्तकर्ता यह नही देख सकता कि वही ईमेल की कॉपी अन्य किस-किस को भेजी गयी है, जबकि CC में वह अन्य कार्बन कॉपी प्राप्तकर्ता का विवरण भी देख सकता है। 16 सितम्बर को विश्व ओजोन दिवस मनाया जाता है।