search
Q: ‘‘द डिसेंट ऑफ गेंजेस (गंगा अवतरण)’’ नामक पत्थर पर कटी रिलीफ मूर्ति कहाँ है:-
  • A. महाबलीपुरम
  • B. अजन्ता
  • C. बनारस के समीप गंगा तट पर सारनाथ
  • D. गंगोत्री
Correct Answer: Option A - महाबलीपुरम को मामल्लपुरम् भी कहते हैं। सबसे आश्चर्यजनक मूर्ति वह है जिसमें ‘गंगा अवतरण’ से सम्बन्धित भागीरथ की तपस्या का दृश्य अंकित किया गया है। इस दृश्य में यश इत्यादि भी भागीरथ के साथ तपस्या में लगे हुए हैं। यह दृश्य अत्यन्त प्रभावोत्पादक बना है। मंदिर के चारों ओर कभी विशाल दीवार थी। समुद्री तूफान और लहरों के थपेड़ों ने उसे गिरा दिया।
A. महाबलीपुरम को मामल्लपुरम् भी कहते हैं। सबसे आश्चर्यजनक मूर्ति वह है जिसमें ‘गंगा अवतरण’ से सम्बन्धित भागीरथ की तपस्या का दृश्य अंकित किया गया है। इस दृश्य में यश इत्यादि भी भागीरथ के साथ तपस्या में लगे हुए हैं। यह दृश्य अत्यन्त प्रभावोत्पादक बना है। मंदिर के चारों ओर कभी विशाल दीवार थी। समुद्री तूफान और लहरों के थपेड़ों ने उसे गिरा दिया।

Explanations:

महाबलीपुरम को मामल्लपुरम् भी कहते हैं। सबसे आश्चर्यजनक मूर्ति वह है जिसमें ‘गंगा अवतरण’ से सम्बन्धित भागीरथ की तपस्या का दृश्य अंकित किया गया है। इस दृश्य में यश इत्यादि भी भागीरथ के साथ तपस्या में लगे हुए हैं। यह दृश्य अत्यन्त प्रभावोत्पादक बना है। मंदिर के चारों ओर कभी विशाल दीवार थी। समुद्री तूफान और लहरों के थपेड़ों ने उसे गिरा दिया।